बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में मामूली विवाद में अपराधियों ने एक शख्स को शनिवार को गोली मार (Criminals Shot Person in Begusarai) दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल (Youth Injured by Bullet in Begusarai) हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां जख्मी की इलाज जारी है. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की (Police Did Not Take Action in Begusarai) और मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga Crime News : दरभंगा में ट्रेनी SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, परिजन ने मर्डर का लगाया आरोप
दरअसल, शनिवार की रात नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान नया गांव के रहने वाले अवनीश कुमार सिंह के रूप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि गांव का रहने वाला चंदन कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है. वह गाली गलौज कर रहा था. अवनीश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया. इसी से नाराज होकर अपराधी चंदन कुमार ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. जिससे एक गोली अवनीश कुमार सिंह को लग गई.