बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Begusarai Crime News) दिया है. यहां शहर के भीड़भाड़ इलाके में देर शाम अपराधियों ने एक ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या (E rickshaw driver killed in Begusarai) कर दी. गोली चलते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है.
यह भी पढ़ें:प्रेम विवाह के 7 महीने बाद ही विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
अपराधी आए और गोली मारकर चले गए: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास अपने ई-रिक्शा में बैठा था. उस वक्त घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी थी. तभी कुछ बदमाश आए और ई-रिक्शा चालक को गोली मारकर (Murder In Begusarai) फरार हो गए. इधर, गोली की आवाज गूंजते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच अपराधी भी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.