बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बेखौफ अपराधियों ने बस मालिक की गोली मारकर की हत्या - bgusarai crime news

बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी से जुड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के नजदीक की है. यहां अज्ञात अपराधियों ने बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी.

बेखौफ अपराधियों ने बस मालिक की गोली मार कि हत्या

By

Published : Aug 30, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 5:35 PM IST

बेगूसरायः शाम ढलते ही बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के नजदीक की है. यहां अज्ञात अपराधियों ने बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं की जांच में जुटी है.

पहले से घात लगाए थे अपराधी
बताया जा रहा है कि चांदपुरा निवासी रणवीर कुमार बाइक से अपने हर्रख स्थित किराए के मकान पर जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने उनको अपना निशाना बनाया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक रणवीर कुमार बस का मालिक था. वो अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था. कई बार जेल भी जा चुका था.

बेखौफ अपराधियों ने बस मालिक की गोली मारकर की हत्या

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

  • जिले में अपराधी ताबड़तोड़ अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
  • पुलिस के सामने हर दिन चुनौती पेश कर रहे हैं.
  • क्राइम के ग्राफ में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
  • लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
  • अपराधी हर दूसरे दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते हैं.
Last Updated : Aug 31, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details