बेगूसराय: शनिवार को अपराधियों ने हरियाणा से घर लौट रहे ठेकेदार की गोली मार दी. उसके बाद थैला में रखे नगद रुपये लेकर फरार हो गये. घायल ठेकेदार का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार एक गोली ठेकेदार के कमर में लगी है.
बेगूसराय: अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, पैसे लेकर फरार - बेगूसराय में ठेकेदार को मारी गोली
बेगूसराय में हरियाणा से लौट रहे ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद उसके पास रखे पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पैदल जा रहे थे घर
ठेकेदार की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के औरय वार्ड नंबर 13 निवासी यद्दू यादव के 45 वर्षीय बेटे दिनेश यादव के रूप में हुई है. चौक पर इंतजार कर रहे कुछ मजदूरों के साथ चाय नाश्ता करने के बाद ठेकेदार पैदल ही अपने घर औरय के लिए चल पड़ा. तभी रौशनाहा डीह के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी हरियाणा में ईंट-भठ्ठे पर मजदूरों की ठेकेदारी करता था. वह हरियाणा से मजदूर के पेमेंट के लिए दो लाख नगद रुपये लेकर घर आ रहा था. जिसकी जानकारी उसके साथ काम करनेवाले सभी मजदूरों के पास थी. डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मंझौल के प्रभारी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.