बेगूसराय:जिले में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है. अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारीकी घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस- प्रशासन इन अपराधियों पर नकेल कसने में नकामयाब रहती है. ताजा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव की है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक चाय दुकानदार को गोलियों से छलनी कर दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत
मृतक की पहचान गौड़ा गांव के वार्ड नंबर- 7 के रहने वाले 50 वर्षीय टुनटुन पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना से आधा घंटा पहले अपराधियों ने चाय दुकानदार के भतीजे से 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. वहीं, रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधी उसे मारने की नियत से गांव में आया था. लेकिन उसके चाचा को ही गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही अपराधियों ने मृतक के भतीजे को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया.
अपराधियों ने की 30 राउंड फायरिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, दहशत फैलाने की नियत से करीब 30 राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई.