बेगूसराय:जिले में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अपराधियों ने एक युवककी पहले बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 चेड़िया गांव की है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में ठुमके पर कोरोना, हथियार ले कर बार बालाओं के साथ जमकर झूमे लोग
पड़ोस के युवक पर लगा हत्या का आरोप
मृतक की पहचान चेरिया निवासी सुष्मित सुजान उर्फ बंटी कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद बंटी घर के बाहर बरामदे पर बैठा था. तभी कुछ अपराधी आये. उसे बरामदे से घसीटकर ले जाते हुए बेरहमी से पीटा और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के फौरन बाद बंटी को अस्पातल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप पड़ोस के ही एक युवक पर लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सप्लाई के नाम पर ठगी के आरोप में नालंदा से 12 गिरफ्तार