बेगूसराय:बिहार के बेगूसरायमें बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष, पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता को गोली मार (Criminals shot and injured in Begusarai) दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के बराहरा गांव के समीप की है. घायल मुखिया अपने भाई के बाइक से जा रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime News: बेगूसराय में कुख्यात बटोहिया का एनकाउंटर, पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध
भाई के बाइक से जा रहे थे गांव:घायल पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बराहरा लका टोल के रहने वाले सुखराम महतो के रूप में की गई है. इस मामले मे मृतक के छोटे भाई धनेश्वर महतो ने बताया की उनका भाई अपने मोटरसाइकिल से सवार होकर निकले थे. तभी अपराधियों ने रास्ते में ही गोली मार दी. बताते चले की गोली लगते ही सुखराम महतो वहीं पर गिर गये.