बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली,  घायल निजी नर्सिंग होम में भर्ती - Criminals fearless in Begusarai

जमीन विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है.

Criminals shot a young man severely injured in Begusarai
Criminals shot a young man severely injured in Begusarai

By

Published : Apr 29, 2021, 5:25 PM IST

बेगूसराय:जिले में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित एमआरजेडी कॉलेज सर्वोदय नगर के पास की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को पिस्तौल के बट से हमलाकर घायल कर दिया, फिर उसे गोलीमार दी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका

घायल युवक की पहचान गढ़हारा थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरीचक्र निवासी अनिल राय के बेटे 27 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले मुकेश कुमार की जमीन में बने बाउंडरीवॉल को बदमाशोंने तोड़ दिया था. उसी को देखने के लिए मुकेश अपने भाई के साथ गया था. इसी दौरान वो एमआरजेडी कॉलेज के पास खड़ा था. तभी बदमाश भी वहां पहुंच गया और उससे मारपीट करने लगा. उसी में एक बदमाश ने उसे बट से हमलाकर घायल कर दिया और गोली मार दी. गोली चलने से एमआरजेडी कॉलेज के पास अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद में बदमाशों ने मुकेश को गोली माकर घायल कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details