बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी हातल में अस्पताल भर्ती

बेगूसराय में अपराधियों ने एक व्यवसाई को (Criminals shot a person in Begusarai) गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी हातल में अस्पताल भर्ती
बेगूसराय में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी हातल में अस्पताल भर्ती

By

Published : Dec 31, 2022, 11:06 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (crime in Begusarai) मे अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने शनिवार की शाम एक व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया (Criminals shot a businessman in Begusarai) है. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यवसाई अपने कार से घर जा रहा था. तभी दो मोटर साइकिल पर सवार चार की संख्या अपराधियों ने कार को घेर लिया और गोली मार दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा मुहल्ला स्थित स्टेट बोरिंग के समीप की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सहरसा: कनपटी पर हथियार सटाकर अपराधियों ने की लूट, फाइनेंस कलेक्शन कर्मी का सारा सामान ले गए साथ


अपराधियों ने बांह में मारी गोली:घायल की पहचान 45 वर्षीय व्यवसाई अमलेश कुमार के रूप में हुई है. जो एघु संतनगर निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र हैं. घायल के पिता अनिल कुमार सिंह ने बताया की शनिवार को वह दुकान से अपने घर चार चक्का वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पहले उनकी पिटाई की गई बाद मे उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया. पिता ने बताया की गोली उनके बांह मे् लगी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:जानकारी के अनुसार ड्राइवर ने घटना की सूचना घर वालों को दी. जिसके बाद घायल को उसी गाड़ी से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

"इस मामले में अपराधियों की मंशा स्पस्ट नहीं हो पाया है पर उम्मीद की जा रही है की लूट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल जख्मी के होश मे आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पायेगी. ":- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details