बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अपराधियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर चलाई गोली, 2 की मौत, 1 घायल - साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र

घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. जबकि घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले में 2 महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Mar 12, 2020, 9:53 PM IST

बेगूसराय: जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को गोली मार दी. जहां मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, बाकी 2 को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनमें से एक की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही, परिजनों ने विकास यादव नामक व्यक्ति को नामजद कर उस पर थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई है.

क्या है घटना?
दरअसल, होली की रात गांव के कुछ दबंगों की ओर से मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों पर फायरिंग की गई. जिसमें पशुपति यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, झाखो यादव और रुपेश यादव जो कि आपस में पिता-पुत्र हैं, वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीयों की ओर से फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. उसी क्रम में रूपेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

परिजनों में आक्रोश
परिजनों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. जबकि घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले में 2 महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details