बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, स्थिति नाजुक - बेगूसराय में युवक पर फायरिंग

बेगूसराय में अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी. अपराधी गोली चलाने के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.

begusarai
युवक को मारी गोली

By

Published : Oct 27, 2020, 10:43 PM IST

बेगूसराय:जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहां दिनदहाड़े एक युवक को घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव के पास की है.

घर में घुसकर मारी गोली
घायल व्यक्ति की पहचान किरण साह के पुत्र मणि कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मणि कुमार अपने घर पर था. उसी दौरान अपराधियों ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से मणि कुमार वहीं पर गिर पड़ा.

निजी नर्सिंग होम में भर्ती
गोली की आवाज सुनकर जब घर के लोग बाहर निकले तो, मणि कुमार खून से लथ-पथ होकर गिरा हुआ था. अपराधी गोली चलाने के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. वहीं परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मणि कुमार को अपराधियों ने क्यों गोली मारी है. वहीं इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मौके पर पहुंची सिंघौल थाने के पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details