बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में जमकर की लूटपाट - Criminals beat shopkeeper in Begusarai

जिले में अपराध की बढ़ती वारदात के बीच अपराधियों ने फिर मुख्य बाजार स्थित पोद्दार ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान चौक के समीप की है. शहर में हुए लूटकांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. वहीं, जिले के व्यवसायी बीते गुरुवार को हुए लूटकांड के बाद पुलिस के प्रति बेहद नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

बेगूसराय में लूट कांड
जिले में अपराधियों ने दी लूट की घटना को अंजाम

By

Published : Dec 18, 2020, 8:49 AM IST

बेगूसराय: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान चौक के समीप की है. अपराधियों ने बीते गुरुवार को मुख्य बाजार स्थित पोद्दार ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया.

गुरुवार रात 9 बजे अपराधियों ने लूटी दुकान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरूवार रात 9 बजे के करीब तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी लॉकर में रखे सोना चांदी लूटने की कोशिश की. लेकिन लॉकर की चाभी दुकान में मौजूद नहीं रहने के कारण अपराधियों ने गल्ले में रखे कैश को लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाते हुए सीसीटीवी कैमरा और जगह-जगह तोड़फोड़ की. वहीं, दहशत फैलाने के मकसद से कई राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए.

बेगूसराय में लूट कांड

चाभी नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी
वहीं, पीड़ित दुकानदार सुनील पोद्दार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी हथियार के साथ आए. अपराधियों ने सोना चांदी रखे लॉकर का चाभी मांगा और नहीं देने पर गोली मार देने की बात कही. चाभी नहीं रहने की बात पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया. इस दौरान गल्ले में रखे कैश को लेकर फरार हो गए.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यवसायियों में नाराजगी
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, इस घटना से व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है. व्यवसायियों ने कहा है कि अगर सुरक्षा की पुख्ता बंदोबस्त नहीं की जाएगी, तो वह लोग शहर अपने धंधे को बंद कर अन्यत्र चले जाएंगे. व्यवसायियों का कहना है कि बेगूसराय में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जो प्रशासन के निकम्मेपन को दर्शाता है.

नाराज व्यवसायियों ने कहा है कि टैक्स के रूप में वह लाखों रुपए जमा करते हैं. लेकिन सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है. व्यवसायियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पिछले 3 वर्षों से बंदूक के लाइसेंस के लिए वह कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें आज तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details