बेगूसरायःशुक्रवार की शाम हुई बस मालिक की हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों का पता नही लगा पाई है.अज्ञात अपराधियों ने बस मालिक रणवीर सिंह की हत्या नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास कर दी थी. पुलिस का कहना है कि रणवीर सिंह दो बसों का मालिक है और नीमा चांदपुरा रोड में उसकी बसें चलती है. उसका भी अपराध के क्षेत्र से गहरा नाता रहा है.
बेगूसरायः पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके अपराधी, बस मालिक की हुई थी हत्या - बेगूसराय में बस मालिक की हत्या
बेगूसराय में अपराधियों ने शुक्रवार की शाम एक बस मालिक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर वापस जा रहा था
अपराधिक घटनाओं से दहशत में हैं लोग
बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम एक बस मालिक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर वापस जा रहा था. कई घंटे बाद भी पुलिस अब तक पता नहीं कर पाई है कि अपराधी कौन है और अपराधियों की मंशा क्या थी. इस घटना के बाद से ही बेगूसराय के लोग दहशत में है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
पुलिस का कहना है कि रणवीर सिंह पर एक पान दुकानदार से रंगदारी में सिगरेट नही देने पर गोली मारकर हत्या करने, पट्रोल पंप लूट सहित आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. फिलहाल इस घटना को लेकर परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है वही पत्नी चीख चीख कर एक ही बात कह रही है कि वहां लोग मौजूद थे पर किसी ने उसकी मदद नहीं की. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंप कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है.