बेगूसरायः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को भी बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. घटना एफसीआई थाना इलाके के बीहट गांव की है.
बेगूसरायः हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, कर्मियों को पीटा - पेट्रोल पंप से लाखों की लूट
बेगूसराय में अपराधियों ने बुधवार की सुबह एक पेट्रोल पंप से लाखों की लूट की. साथ ही पेट्रोल पंप कर्मी को भी बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अपराधियों ने दी लूट की घटना को अंजाम
बेगूसराय फर्टिलाइजर पथ पर प्रताप फ्यूल सेंटर में बुधवार की सुबह अपराधी आए और उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया. सभी अपराधियों ने अपना चेहरा छिपाए रखा था. इस वजह से पेट्रोल पंप कर्मी कुछ समझ नहीं पाए. इतने में ही एक अपराधी उतरकर काउंटर के नजदीक पहुंचा और पिस्तौल का डर दिखाकर वहां मौजूद कर्मी को गेट खोलने के लिए कहा. जब मौजूद कर्मी ने दरवाजा नहीं खोला तो अपराधियों ने जबरन गेट खुलवाया और पेट्रोल पंप से लाखों रुपये लूट लिए. साथ ही पेट्रोल पंप कर्मियों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.