बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: आभूषण की दुकान से दिनदहाड़े अपराधियों ने की लूट, कई राउंड की फायरिंग - राज लक्ष्मी ज्वेलर्स हरीहर बाबू

बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में प्रसिद्ध सोना-चांदी विक्रेता राज लक्ष्मी ज्वेलर्स हरीहर बाबू की दुकान में 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस लूट में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है.

Robbery at the gold and silver shop
सोने-चांदी की दुकान पर लूट

By

Published : Aug 28, 2020, 7:01 PM IST

बेगूसराय:जिले में अपराध छमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बेखौफ अपराधियों ने कानून का उल्लंघन करते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में लुटरों ने सोने और चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाया है. इस लूटकांड में अपराधियो ने पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. वहीं, इस वक्त लूट की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं हो पाया है. संभावना जतायी जा रही है कि करीब 5 लाख के जेवरात की लूट हुई है.

सोने-चांदी की दुकान पर लूट
तेघड़ा थाना से महज कुछ ही दूरी पर तेघड़ा मुख्य बाजार में शुक्रवार की दोपहर दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने बाजार के प्रसिद्ध सोना-चांदी विक्रेता राज लक्ष्मी ज्वेलर्स हरीहर बाबू की दुकान पर धावा बोल दिया. इसके बाद हथियार के बल पर सोने और चांदी के जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. लूटे गए आभूषण की कीमत का आंकलन किया जा रहा है. लेकिन चर्चा है कि पांच लाख से अधिक की लूट हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है.

सोने-चांदी की दुकान पर लूट

जांच में जुटी पुलिस
व्यवसायियों का कहना है कि यह प्रतिष्ठान मुख्य बाजार के मेन चौक पर है. वहां घनी आबादी है और कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. इसके बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, डीएसपी ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की ओर से लूट की घटना देखी गई है. इस घटना में अपराधी करीब 3 मिनट तक दुकान में रुके और उसी दौरान कई डब्बे लेकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है.

सोने-चांदी की दुकान पर लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details