बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अपराधियों ने बैंककर्मी से मारपीट कर 20 हजार नगद और जेवरात की लूट

बेगूसराय में एक्सिस बैंक के सहायक कर्मी से बदमाशों ने 20 हजार रुपये नगद सहित गले से सोने की चेन एवं अंगूठी छीन लिया. इसके बाद अलग-अलग दिशा में अपने बाइक से फरार हो गया. वहीं, पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई है.

लूटकांड
लूटकांड

By

Published : Feb 27, 2021, 3:30 AM IST

बेगूसराय:नगर थाना के कपस्या चौक के निकट बाइक सवार अपराधियों ने एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक से लुटने के मामला सामने आया है. इस दौरान बैककर्मी से 20 हजार रुपये, सोने की चेन और अंगूठी लूट फरार हो गए. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने नगर थाना में की है. इस लूटकांड में 10 अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पढ़ें:गया में नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, 83 IED ढूंढ़कर किया नष्ट

लूटकांड शामिल थे 10 अपराधी
पीड़ित की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के क्यूल गड़हारा निवासी शंभु नाथ झा का पुत्र के रुप में की गई है. पीड़ित ने बताया कि अन्य दिनों की तरह गुरुवार को एक्सिस बैंक से ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर लौट रहा था. शहर के कपास्या चौक पहुंचते ही चार बाइक पर सवार लगभग 10 अपराधियों ने उसके बाइक को रोक लिया. उसके ऊपर हथियार से मारपीट करने लगा.

इस क्रम में बदमाशों ने 20 हजार रुपये नगद सहित गले से सोने की चेन एवं अंगूठी छीन लिया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर अपराधी अलग-अलग दिशा में अपने बाइक से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details