बेगूसराय:मंझौल पंचायत के खैरा मुशहरी में अपराधियों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर उसके बाद शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया. घटना के अगली सुबह मृतक के भाई ने मंझौल ओपी को मामले की सूचना देकर केस दर्ज कराया. इस घटना के कई घंटे बाद शव मिलने से ग्रामीण आक्रोशित थे. वहीं घटना के बारे में कैमरा पर कुछ भी बोलने से मंझौल डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने इंकार कर दिया.
घंटों बाद शव बरामद
घटना के बाद मंझौल ओपी पुलिस, बिहार राज्य आपदा संकट मोचन बल, और एसडीआरएफ की टीम शव को खोजबीन में जुट गई. इस दौरान कई घंटों की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने गन्ना के खेत से शव को खोज निकाला. शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों एवं ग्रामीणों को मिली. लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. आक्रोशित ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मंझौल ओपी पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों को समझाने आई चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव, गृह रक्षक अजय कुमार और उनके साथ कुछ सिपाही घायल हो गए.