बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: न्यू ईयर के दिन डबल मर्डर से दहशत में आए लोग - Shahpur Kamal Police Station

पहली हत्या बरौनी थाना क्षेत्र के निगा गांव की है. यहां अज्ञात अपराधियों ने ससुराल आए एक दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

begusarai
begusarai

By

Published : Jan 2, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 9:24 AM IST

बेगूसरायः जिले में वर्ष 2020 के पहले ही दिन अपराधियों ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में हत्या की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. पहली हत्या जहां बरौनी थाना क्षेत्र के निगा गांव की है. वहीं, दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके की है.

युवक की पीट-पीटकर हत्या
पहली हत्या बरौनी थाना क्षेत्र के निगा गांव की है. जहां अज्ञात अपराधियों ने ससुराल आए ईशापुर के रहने वाले मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके की है. जहां पूर्व में भूसे के जलने के विवाद में मुकेश कॉपर की लाठी-डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहना है परिजन का
मुकेश कॉपर के परिजनों का आरोप है कि कुछ महीने पूर्व भूसा जलने की विवाद में कुछ लोगों से उसकी कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद आज उसकी हत्या उन्हीं लोगों ने कर दी. इस मामले में परिजनों ने शाहपुर कमाल थाने में 6 लोगों के हत्या की लिखित शिकायत की है, परिजनों का कहना है कि हत्या लाठी-डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर की गई है. परिजनों का कहना है कि हत्या लाठी-डंडे और एक पत्थर से पीट-पीटकर की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इन दोनों ही हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details