बेगूसरायःजिले में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान रामदिरी निवासी राजीव कुमार उर्फ गुजरा के रूप में की गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.
बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या - पुलिस अधिकारी कामलेस्वरी सिंह
बेगूसराय में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पुलिस का कहना है कि राजीव उर्फ गुजरा अपराधी प्रवृति का था. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
परिजनों का कहना है कि मृतक के भाई की शादी 27 जनवरी को हुई थी और बुधवार की देर शाम सभी लोग रतनपुर काली स्थान पूजा करने आए थे. पूजा करने के बाद सभी लोग जब घर पहुंचे और राजीव को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू किया. इसके बाद काली मंदिर के पीछे स्थित पोखर के बगीचा परिसर में लाश मिली. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि बीते छह दिनों में अपराधियों ने बेगूसराय में सात लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधिकारी कमलेश्वरी सिंह ने बताया कि राजीव उर्फ गुजरा अपराधी प्रवृति का था. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.