बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की बलिया थाना इलाके में गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान लोडेड कार्बाइन के साथ कुख्यात अपराधी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एनएच 31 पर लूटपाट की फिराक में था अपराधी (Crime In Begusarai) लेकिन पुलिस की तत्परता से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अपराधी इस दौरान भागने में सफल रहा है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-जमुई: बदमाश ने ग्राहक बनकर की 3 लाख के जेवरात की ठगी, वारदात CCTV में कैद
बलिया थाना इलाके में गाड़ी चेकिंग अभियान:एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 9 मार्च की रात में बलिया थानाध्यक्ष अभय शंकर ने मामू-भगीना रोड पर बालाचक के पास टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनमें से एक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी की पहचान भगतपुर वार्ड संख्या एक निवासी ललन चौधरी का पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. अपराधी के पास से एक लोडेड कार्बाइन को पुलिस ने जब्त किया है.