बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लूट की मोबाइल के साथ लुटेरा गिरफ्तार - Begusarai crime news

खोदावंदपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए एक लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है.

Khodavandpur Police Station
खोदावंदपुर थाना पुलिस

By

Published : Jan 18, 2021, 8:14 PM IST

बेगूसराय: जिले की खोदावंदपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए एक लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लूट की मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है.

बता दें कि बीते दिनों समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर निवासी राजू कुमार सिंह चार बदमाशों ने 40 हजार नकद और एक मोबाइल हथियार के बल पर लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित ने खोदावंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में खोदावंदपुर थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:-बांका: 11वें दिग्विजय मंदार मैराथन का हुआ आयोजन, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

लूट की मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार बरामद
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल और कार को अपने कब्जे में लेते हुए थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नंदी टोला निवासी राम कुमार महतो के पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद खोदावंदपुर थाना मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार पहुंचे. जिसके बाद गिरफ्तार लुटेरे से काफी देर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details