बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : ट्रेनों में चोरी करने वाले बड़े रैकेट का GRP ने किया उद्भेदन - begusarai

डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रंजन कुमार ट्रेनों में यात्रियों का सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाता था.

बरामद चोरी के सामान

By

Published : May 31, 2019, 2:25 PM IST

Updated : May 31, 2019, 3:11 PM IST

बेगूसरायः जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले बड़े रैकेट का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार चोर के पास से कई मोबाईल, पर्स, ज्वेलरी, नकदी की बरामदगी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस चोर की गिरफ्तारी से बड़े रैकेट तक पहुंचने में सफलता मिलेगी और कई मामलों का खुलासा होगा.

लूटता था यात्रियों का सामान
चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी बरौनी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के सहारा पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय राम के पुत्र रंजन कुमार साह के रूप में हुई है. डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार ट्रेनों में यात्रियों का सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाता था.

बरामद किए गए चोरी के सामान और बयान देते डीएसपी अंजनी कुमार झा

चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
कुछ दिन पहले ही बरौनी जंक्शन पर कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से 12 रेलयात्रियों के सामानों की चोरी हुई थी. उसी के मद्देनजर थानाध्यक्ष बरौनी धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी. ये टीम सादे लिबास में ट्रेन में सवार होकर चोर की तलाश में थी. रंजन शाह की भूमिका संदिग्ध दिखाई पड़ी. जिस पर पुलिस निगरानी करने लगी. ट्रेन जब राजेंद्र पुल से पार की तो रंजन को शक हुआ कि पुलिस उसकी निगरानी कर रही है. उसने आनन-फानन में कई सामान ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इसी दौरान वह धर दबोच गया.

यात्रियों के सामान बरामद
पूछताछ के लिए आरोपी को जीआरपी थाना लाया गया और उससे पूछताछ की गई, इस दौरान उसने बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने का काम करता है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई तो वहां से यात्रियों के चुराए गए 19 मोबाइल, 15 मोबाइल चार्जर, कलाई घड़ी , अमेरिकन डॉलर, दीनार, कई तरह के आर्टिफिशल ज्वेलर्स और सिंगार की सामग्री बरामद हुई. पुलिस इस रैकेट में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : May 31, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details