बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Criminal Arrested at Begusarai) किया है. गिरफ्तारी के समय अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह कारतूस मिले हैं. गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि उसका एक पान दुकानदार से रंगदारी मांगने को लेकर विवाद हो गया. जिसको लेकर उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें:पटना में क्राइम प्लान कर रहे दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
इस संबंध में मंगलवार को एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में एक पान दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग की गयी है. घटना के सत्यापन और जांच के लिए पुलिस अवर निरीक्षक मनेश सिंह और पीटीसी अवधेश कुमार को सशस्त्र बल के साथ भेजा गया था. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर 30 के रहने वाले गुरुदेव राय के पुत्र सौरभ कुमार को एक पिस्टल और लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया.