बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime : बेगूसराय में दबंगों ने बाप-बेटे समेत 3 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, गाड़ी लगाने के विवाद में फायरिंग - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय में गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारी है. इसमें से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 10:31 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल, गाड़ी पार्क करने के मामलू विवाद में बदमाशों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें तीसरे व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल बाप-बेटा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें :Begusarai Crime: बेगूसराय में जमीन कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी 7 गोली.. इलाके में हड़कंप

गाड़ी लगाने के विवाद में मारी गोली: गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति की पहचान कैलाशपुर गांव के रहने वाले विकास यादव के रूप में की गई है. वहीं घायल पिता-पुत्र की पहचान बैजू यादव और बेटा संजीव यादव के रूप में की गई है. इस मामले मे परिजन रामनाथ यादव ने बताया कि "संजीव यादव अपना पिकअप वाहन सड़क किनारे लगाया था. तभी गावं के ही एक व्यक्ति ने गाड़ी लगाने से मना किया. जब संजीव यादव ने इसका विरोध किया तो नाराज होकर दबंगों ने पहले लाठी-डंडे से पिटाई कर दी".

गोली लगने से विकास की मौके पर मौत : मारपीट की खबर सुनते ही संजीव यादव के परिजन वहां पहुंच गए. इसके बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे मौके पर मौजूद तीन लोगों को गोली लग गयी. गोली लगने से मौके पर ही विकास यादव की मौत हो गई. इधर घटना में गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"गाड़ी लगाने के विवाद मे इस घटना को अंजाम दिया गया. एक युवक विकास यादव की गोली लगने से मौत हो गई". - कृष्णनंद यादव, परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details