बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद में खुद को पिस्टल से मारी गोली

Begusarai Sucide: बिहार के बेगूसराय में युवक ने आत्महत्या कर ली. पत्नी से विवाद में खुद को गोली मार ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में युवक ने की आत्महत्या
बेगूसराय में युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 8:32 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत नारेपुर पश्चिम की बतायी जा रही है. घरेलू विवाद में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या की एंगल से जांच शुरू कर दी है.

गोली मारकर आत्महत्याःइस घटना की पुष्टि बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने की. उन्होंने बताया कि घटना के 10 मिनट के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा व बछवाड़ा थानाध्यक्ष के सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच पाया गया कि बछवारा थाना क्षेत्र के नारीपुर पश्चिम के रहने वाले श्याम देव दास के तीस वर्षीय पुत्र पवन कुमार दास ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

पति-पत्नी के बीच विवादः पुलिस टीम के द्वारा मृतक की पत्नी व बच्चों से पूछताछ में गोली मारकर आत्महत्या करने की बात बतायी गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था.

"घटना की जानकारी मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की है. परिजनों की ओर से जानकारी दी गई है कि खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पति पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आ रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

पटना में बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या, तीन मंजिला भवन से लगायी छलांग, मकान मालिक से पूछताछ

पटना के बोरिंग रोड में मिला शेयर ब्रोकर का शव, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details