बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: देर रात घर में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Bihar Crime News

बेगूसराय में महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपी युवक ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में महिला से दुष्कर्म
बेगूसराय में महिला से दुष्कर्म

By

Published : Jul 29, 2023, 11:07 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है. पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: अधेड़ उम्र की महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

महिला से दुष्कर्म का मामला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपनी पड़ोस की रहने वाली एक महिला को अकेले पाकर रात्रि में उसके घर में घुस गया था. जिसके बाद हो हंगामा होने पर मामला उजागर हुआ. पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर में अकेली थी. तभी युवक उसके घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई लोग मौजूद नहीं थे. इसी का फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप: बताया जा रहा है कि रात्रि में महिला घर में अकेली सोई हुई थी. तभी पड़ोस में ही रहने वाला युवक घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में हो हंगामा होने पर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर महिला के आरोप के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में आरोपी युवक का बयान बिलकुल अलग है.

युवक ने आरोप को बताया गलत: युवक का आरोप है कि, वह पढ़ने के लिए गया था. तभी महिला ने रूम बंद कर लिया. युवक ने बताया है कि वह निर्दोष है. महिला के द्वारा ही उसे घर में बुलाया गया था और बाद में उसे फंसाया गया. युवक उसी गांव का रहने वाला है. वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह घर मे अकेली सो रही थी तभी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

"महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में 376 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट कराया गया है. आगे की जांच की जा रही है."- पुलिस अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details