बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर किया जख्मी, घटना का कारण भूमि विवाद - बड़े भाई ने छोटे को किया जख्मी

बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गनीमत रही कि परिजनों ने बीच बचाव कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वरना अनहोनी घटना हो सकती थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय
बेगूसराय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 4:58 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भूमि विवाद में भाई ही भाई के खून का प्यासा बन गया. जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गनीमत रही कि परिजनों ने बीच बचाव कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वरना अनहोनी घटना हो सकती थी.

जमीन विवाद में हमलाः घायल युवक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले मोहम्मद असलीम का पुत्र मोहम्मद छोटू के रूप में की गई है. घायल मोहम्मद छोटू के अनुसार बड़े भाई जुबैद के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी क्रम में दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई. पर, इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई कि बड़े भाई जुबैद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

"बड़े भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर उनसे बहस हो रही थी. तभी भाई ने हथियार से हमला कर दिया. घर के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है."- मोहम्मद छोटू, जख्मी

पुलिस कर रही कार्रवाईः प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच मौके पर कुछ शुभचिंतक जुट गये थे. लोगों ने घायल अवस्था में मोहम्मद छोटू को देखा. तत्काल उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना सिंघौल सहायक थाना पुलिस को दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बड़ा भाई घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है. परिजनों ने इस घटना पर गहरी चिंता जतायी.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में जमीन विवाद में रिश्तदारों ने की लाठी-डंडे से पिटाई, एक ही परिवार के तीन लोग घायल

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में दबंगों ने युवक को घर में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थे नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details