बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भूमि विवाद में भाई ही भाई के खून का प्यासा बन गया. जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गनीमत रही कि परिजनों ने बीच बचाव कर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वरना अनहोनी घटना हो सकती थी.
जमीन विवाद में हमलाः घायल युवक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले मोहम्मद असलीम का पुत्र मोहम्मद छोटू के रूप में की गई है. घायल मोहम्मद छोटू के अनुसार बड़े भाई जुबैद के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी क्रम में दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई. पर, इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई कि बड़े भाई जुबैद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
"बड़े भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर उनसे बहस हो रही थी. तभी भाई ने हथियार से हमला कर दिया. घर के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है."- मोहम्मद छोटू, जख्मी