बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 8 साल की बच्ची की मौत को लेकर हंगामा, डायन का आरोप लगाकर महिला समेत 7 लोगों को पीटा

Woman Beaten In Begusarai: बेगूसराय में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की गई. वहीं, बीच-बचाव करने आए परिवार के लोगों को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 4:23 PM IST

बेगूसराय: बिहार में लोग अंधविश्वास के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे है. जिसका परिणाम यह हो रहा कि लोग अक्सर डायन होने के संदेह मे खुनी संघर्ष की वारदात सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां डायन होने का आरोप लगाकर खुनी संघर्ष को अंजाम दिया गया. इस घटना में आरोपियों ने एक ही परिवार के सात लोगों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी है, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला लाखो सहायक थाना क्षेत्र का है.

8 वर्षीय लड़की की हो गई थी मौत:मिली जानकारी के अनुसार, आठ दिन पहले एक 8 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी. घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा महिला पर लगातार डायन होने का आरोप लगाया जा रहा था. वहीं, गुरूवार को घर में घुसकर कर लाठी डंडे से जमकर उसकी पिटाई की गई. इस दौरान उसके परिवार वालों को भी पीटा गया.

पड़ोसी लगातार गाली गलौज कर रहे थे: इस संबंध में कविता कुमारी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत बीमारी की वजह से हो गई थी. लेकिन घटना के बाद से पड़ोसी रिश्तेदार के द्वारा लगातार गाली गलौज और प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही डायन होने का आरोप लगाया जा रहा था. इसी क्रम में गुरुवार को 20 लोग घर पर आ धमके और लाठी डंडे से हमला करने लगे. इ घटना में पति, पुत्र, पत्नी सहित घर की लड़कियां घायल हो गई. बाद में इसकी सुचना 112 नंबर डायल गाड़ी को दी गई.

आपसी विवाद में मारपीट का मामला: वहीं, मामले को लेकर लाखो सहायक थाना क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली थी. वहीं, कुछ देर बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इस घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"लाखो सहायक थाना में एक महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई की गई है. इस दौरान उसके परिवार के 7 लोगों को भी पीटा गया है. पुलिसिया जांच में आपसी विवाद का मामला लग रहा है. फिलहाल घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी का इलाज चल रहा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."- विनोद सिंह, पुलिस पदाधिकारी.

इसे भी पढ़े- Bagha Crime : बगहा में महिला पर डायन का आरोप, पड़ोसियों ने मां-बेटियों को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details