बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ यूपी का युवक, इलाज के दौरान मौत - UP youth dies in Begusarai

काफी अर्से से ट्रेन में नशा खुरान गैग की सक्रियता कम थीं, लेकिन दीपावली और छठ पर्व के लेकर बेगूसराय में नशाखरानी गिरोह की सक्रियती तेज हो गई (gang of addicts active in Begusarai) है. बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह के शिकार एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह असम में केबल मैकनिक का काम करता था. वह ट्रेन से यूपी जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह
बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 3:44 PM IST

बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह के शिकार एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है की रेल यात्रा के दौरान नशा खुरानी गिरोह ने युवक को अपना शिकार बनाया और इसके पास से तकरीबन सात हजार रुपया नगद सहित बैग लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि असम से गोरखपुर तक की ट्रेन यात्रा कर रहे इस युवक को बेहोशी की हालत मे बरौनी स्टेशन पर उतारा गया. जहां उसकी इलाज के दौरान बेगूसराय सदर अस्पताल मे मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह आतंक, ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला छात्र


बेगूसराय में यूपी के युवक की मौत: मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला के रहने वाले पूनरवासी के पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार असम में केबल ज्वाइंटर मैकेनिक का काम करता था. वह दो महीने के बाद अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह के द्वारा उसे अपना शिकार बना लिया. इस मामले में परिजन मदन कुमार ने बताया की उमेश कुमार को नशा खुरानी गिरोह ने रेल यात्रा के दौरान अपना शिकार बना लिया. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई.

"बरौनी जीआरपी के द्वारा सूचना फोन पर दी गई. जिसके बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक उमेश कुमार पिछले दो महीने से असम में मजदूरी कर रहा था. उसके पास तकरीबन सात हजार रुपये थे. उसे भी नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ले कर फरार हो गए."-मदन कुमार, परिजन

"बरौनी जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर जीआरपी ने युवक को बेहोशी की अवस्था में मिला. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-संतोष कुमार, पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details