बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में चोरी की घटनाएं लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है. वहीं चोरों के खिलाफ बेगूसराय पुलिस ने कमर कसते हुए दो चोरों को चोरी के चार मोबाइल और 66 हजार रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बखरी थाना क्षेत्र से हुई है. यहां दो चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया था और वहां से 85 हजार रुपया नकद और चार मोबाइल की चोरी कर ली थी.
तीन दिन पहले एक दुकान में हुई थी चोरी : चोरी के इस मामले मे एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले बखरी थाना क्षेत्र में एक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बखरी बाजार में इस तरह की घटना को देखते हुए बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और टीम ने बहुत अच्छा काम किया और 3 दिन के अंदर ही चोरी का उद्भेदन कर लिया गया.