बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की घटना को विफल कर दिया गया. पुलिस ने छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक जब्त की गई है.
बेगूसराय में दो अपराधी गिरफ्तारःइस कार्रवाई के बारे में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने दी. बताया कि मंगलवार को छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के इजराहा से तिरंगा चौक की ओर जाने वाली सड़क के निकट बनारसी पंडित के बॉसबिट्टी के पास अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी. अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के की साजिश रची जा रही थी. इसी सूचना के आधार पर छौड़ाही थानाध्यक्ष अपने सशस्त्र बल और STF बिहार ने घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
देसी कट्टा व कारतूस बरामदः छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान विकास कुमार व ललन कुमार के रूप में हुई है. दोनों गाछी टोला परमानंदपुर, थाना चेरिया बरियारपुर बेगूसराय का करने वाला है. तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
लूटपाट करने के लिए पहुंचा थाः एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा स्वीकार किया गया कि फाइनेंस कर्मी से लूटपाट करने के फिराक में बॉसबिट्टी में इकट्ठा हुआ था. अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.