बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हत्या मामला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 22 जुलाई को बरौनी थाना के बहियार में एक ट्रक चालक की गला काटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःSupaul News: नवविवाहित ने की आत्महत्या, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया
समस्तीपुर के चालक की हत्याः कार्रवाई के बारे में सदर DSP अमित कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी फतेहपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र राय के 34 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार राय की हत्या की गई थी. नरेश ट्रक चलाने का काम करता था. रोज की तरह ट्रक खाली कर टायर रिसोल फैक्ट्री देवना के पास गाड़ी लगाकर रात में आराम कर रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई.
"22 जुलाई की रात ट्रक चालक की हत्या की गई थी. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है."-अमित कुमार, डीएसपी, सदर
ट्रक गायब करने की थी योजनाः गिरफ्तार अपराधी की पहचान वरुण कुमार उर्फ कन्हैया और मो. हसमत के रूप में हुई है. जो घटना की रात ट्रक को गायब कर डेढ लाख में बेचने की योजना बना रहा था. रात में चालक ट्रक को खड़ा कर एक दुकान में फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान वरुण उसके जेब से गाड़ी की चाबी लेकर अपने साथी को दे दिया. काफी देर बाद नरेश को पता चला और चाबी लेने वाले को पहचान लिया तो दोनों में मारपीट होने लगी.
इसी दौरान वरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेश के साथ मारपीट की और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव और ट्रक लेकर चला गया. बथौली बहियार में उसका गला काटकर शव को वहीं फेंक दिया. शव बरामद होने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी. इसी छानबीन में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रिसोल फैक्ट्री में ही काम करता है.