बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime : हथियार के साथ नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय में हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार किये गए. इनमें से दो नाबालिग हैं. दरअसल, इन तीनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें तीनों हथियार के साथ डांस करते दिख रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार
बेगूसराय में हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2023, 10:50 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनका कुछ एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें ये हथियार के साथ दिख रहे थे. गिरफ्तार होने वालों में एक नाबालिग लड़का और दो युवक शामिल हैं. यह मामला जिले के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र का है. यहां हथियार के साथ डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के 48 घंटे के अंदर तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : हथियार का प्रदर्शन करना युवक को पड़ा भारी, फोटो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

छौड़ाही थाना क्षेत्र का है वीडियो : वीडियो में लहराए जा रहे कट्टा के साथ एक गोली भी बरामद हुई है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो की सोशिल मीडिया सेल के द्वारा जांच की गई, तो पता चला कि यह वीडियो छौड़ाही सहायक थाना अंतर्गत बरदाहा गांव का है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

खिलौना वाले पिस्टल के साथ कट्टा और गोली बरामद : गठित टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हथियार लहराने वाले तीनों आरोपी को छौराही सहायक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बरदाहा गांव का रहने वाले राम श्रेष्ठ के 19 वर्षीय पुत्र बिकास कुमार और खोदाबंद थाना क्षेत्र के गोरवधां वार्ड नंबर 8 तारा बरियारपुर के रहने वाले राजकुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार के साथ ही एक नाबालिग भी शामिल हैं. दो खिलौना वाले पिस्टल के साथ एक देसी कट्टा व गोली बरामद हुआ है. साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details