बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime: राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा

बेगूसराय में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जीरोमाइल चौक के पास तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 कारतूस और मोटरसाइल जब्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 4:08 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी जीरोमाइल क्षेत्र से की गई है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime: ब्लड डोनेशन संस्था की आड़ में चल रहा था अपराध का सिंडिकेट, सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी से खुला राज

बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार:घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि चलते-फिरते लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के लिए निकले थे.

"अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. बरौनी जीरोमाइल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

पुलिस ने की अपराधियों की पहचान:पुलिस ने अपराधियों की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल गांव के रहने योगेंद्र पासवान के पुत्र नागमणि कुमार, अशर्फी पासवान के पुत्र शंभू कुमार और रिफाइनरी ओपी के महना के रहने वाले शिबू पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की है. पुलिस इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है.

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित:बताया जाता है कि जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास समय चन्दन कुमार ओपी अध्यक्ष जीरोमाइल अपने दलबल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वाहन चेकिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details