बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक शख्स को चोरी के आरोप में सिर मुड़वाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवक को एक घर में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की फिर सिर मुड़ दिया. घर के मालिक ने युवक पर 20 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया है. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें : Watch Video : बेगूसराय में दिनदहाड़े बाइक लेकर भागा शातिर..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बेगूसराय में चोर का सिर मुड़वाकर घुमाया: मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक चोर ने रानी-1 निवासी सुरेंद्र साह के घर में चोरी की घटना का प्रयास किया गया. इस मामले में सुरेंद्र साह ने बताया की बीती रात उनके घर में कोई नहीं था. मैं अकेले घर में सो रहे थे. तभी शौच के लिए उठा तो चोर के पैर दिखाई पड़े. उन्होंने चुपचाप कमरे से बाहर निकले और कमरे के बाहर से बंद कर दिया. फिर स्थानीय लोगों को बुलाकर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया.
चोर के जेब से मिला नशीला पदार्थ: लोगों ने बताया कि इसके पहले भी गांव में कई दफा चोरी की घटना घट चुकी है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. वह समस्तीपुर का रहने वाला है. लोगों ने चोर की जेब से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया.
दोस्त के कहने पर आया था चोरी करने: पकड़ाये चोर ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बीती रात चोरी करने के लिए पहुंचा था. उसने बताया कि यह पहली बार है जब वो किसी के कहने पर आया था. लेकिन तब तक लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी चोर से पूछताछ कर रही है.