योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय. बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुरेश पंडित हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले मे पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली भी जब्त कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि जमीन बिक्री का सौदा हाथ से निकल जाने से क्षुब्ध होकर दूसरी पार्टी ने इस घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि 15 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 पहाड़चक में 55 वर्षीय सुरेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: जमीन विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही मिली थी खुलेआम धमकी
पुलिस ने किया गिरफ्तारः पहाड़चक वार्ड नंबर 27 के रहने वाले बबलू महतो के 20 वर्षीय पुत्र नीरू कुमार को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त नीरू कुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर सुरेश पंडित की हत्या की. राज कुमार, सूरज, राजू तथा सोनू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बबलू ने हत्या की वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व गोली अपने साथी सोनू कुमार को दे दिया था.
"मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 24 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर लिया गया. पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. हत्या की घटना सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम का गठन किया गया था. टीम ने इस घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
क्या है मामलाः सुरेश पंडित मिट्टी का बर्तन बनाने के साथ जमीन बिक्री का काम करता था. नीरू कुमार भी जमीन ब्रोकरी का काम करता था. एक जमीन के सौदे में नीरू को तीन लाख रुपये मिलने वाला था. परंतु जमीन मालिक ने बाद में सुरेश पंडित से सम्पर्क कर जमीन की बिक्री करवा ली. कमीशन के तीन लाख रुपया सुरेश पंडित को मिल गये. इससे क्षुब्ध होकर नीरू कुमार के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश पंडित को गोली मारकर हत्या कर कर दी.