बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में छात्रा ने किया Suicide, 10 दिन पहले पिता ने प्रेम प्रसंग को लेकर लगाई थी फटकार - Student commits suicide in begusarai

बेगूसराय में एक छात्रा ने आत्महत्या (Student commits suicide in begusarai) कर ली. मृतका 8वीं की छात्रा थी और दो बहनों में सबसे बड़ी थी. बताया जा रहा कि 10 दिन पहले ही पिता ने उसे प्रेम प्रसंग को लेकर फटकार लगाई थी. इस बीच रात में वह खाने खाकर कमरे में सोने चली गई थी. सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो देखा कि स्वाती (बदला हुआ नाम) ने आत्महत्या कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 5:11 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायसे एक नया मामला सामने आ रहा. जहां एक आठवीं की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में आकर खुदखुशी कर ली. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव की है. छात्रा की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- Begusarai News : स्नान करने के दौरान गंगा में डूबा युवक, गोताखोरों की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बेगूसराय में छात्रा ने की आत्महत्या :मामले को लेकर पिता हरेराम दास ने बताया कि 10 दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को डांटा था. लेकिन अगले दिन ही सब कुछ सामान्य हो गया था. हम दोनों में ठीक से बातचीत भी हुई. वहीं, इसी बीच बीती रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. जब सुबह नींद टूटी तो देखा की स्वाती ने आत्महत्या कर ली है.

पिता की फटकार से आहत थी स्वाती ? :मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाती का उसके ही गांव के एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 10 दिन पूर्व इसी मामले को लेकर पिता ने उसे फटकार लगाया था. जिसके बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि स्वाती इस तरह का कदम उठाएगी.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, घटना के बाद इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

छोटी बात पर जान देना कहां तक उचित? : ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पिता का डांटना बच्चों पर इतना असर डाल सकता है कि वह आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा ले. मात-पिता हमेशा ही बच्चे की भलाई के लिए कुछ बोलते हैं, बच्चों को यह समझना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details