बेगूसराय: बिहार में सरकार दहेज प्रथा खत्म करने को लेकर लाख प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक इसपर रोकथाम नहीं लग पाया है, जिसके कारण आए दिन महिलाओं की हत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आ रहा. जहां एक छोटी कद की नव विवाहिता को दहेज मे बाइक नहीं देना जानलेवा साबित हो गया. मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी के समीप की है.
दहेज लोभियों ने की हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, छह महीने पहले हुई इस शादी के बाद से ही लड़की की पति और सास उससे गलत धंधा करवाने की कोशिश कर रही थी. उसने जब इस से इंकार किया तो उसकी हत्या कर दी गई है. इस घटना में दहेज लोभियो ने हत्या से पूर्व ही एक साजिश के तहत लड़की का आधार कार्ड, शादी का पेन ड्राइव, फोटोग्राफ्स, सभी सर्टिफिकेट ले लिया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही लड़की के छोटा कद काठी होने के बदले बाइक की मांग की जाने लगी थी. ऐसा नहीं होने पर लड़की की हत्या कर दी गई है.
लड़की पक्ष से की गई बाइक की मांग:वहीं, पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी सोनदीपी निवासी रोहित (बदला हुआ नाम) के साथ हिन्दू रीती रीवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही बेटी के पति द्वारा लड़की के नाटी होने की बात कहकर उनसे बाइक की मांग की जा रही थी. उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पैसा होने पर वह बाइक दे देंगे. लेकिन वो नहीं माना. इसी बीच एक दिन रोहित द्वारा बाइक नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.