बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में दुकानदार पर जानलेवा हमलाहुआ है. गुटखा का उधार पैसा मांगने पर किराना दुकानदार की बेरहमी से पिटाई की गई है. घात लगाए बैठे बदमाशों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया और पीट-पीट कर उसका हाथ तोड़ दिया. उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना छौराही सहायक थाना क्षेत्र के मालपुर गांव की है.
गुटखा का उधार पैसा मांगने पर जानलेवा हमला:बताया जा रहा है आरोपी और उसका परिवार दबंग किस्म का व्यक्ति है. इसी सिलसिले में एक आरोपी ने उधार में गुटखा और अन्य सामान लिया गया था. दुकानदार लगातार उधार के तकरीबन 100 से सवा सौ रुपये मांग-मांग रहा था. जिस वजह से आरोपी और उसके परिवार ने एक सुनसान जगह पर किराना दुकानदार को पकड़कर पिटाई कर दी. इस हमले में पीड़ित दुकानदार का हाथ टूट गया और वो लहूलुहान हो गया.
"गांव के ही एक लड़का द्वारा कुछ दिन पूर्व तकरीबन सौ से अधिक का सामान उधार लिया था. बार बार मांगने पर भी वो यह कर्जा नहीं दे रहा था. बाद मे उधारी की मांग की गई तो मारपीट की धमकी देने लगा. बीती शाम जब वह हसनपुर बाजार से पूजा का सामान खरीद कर लौट रहा था, उसी वक्त मूसेपुर के पास उन पर जानलेवा हमला कर दिया"-अंशु कुमार, पीड़ित किराना दुकानदार
क्या बोली पीड़ित की पत्नी?:वहीं इस संबंध में घायल दुकानदार की पत्नी चंदन कुमारी ने बताया कि वह पेशे से प्राइवेट शिक्षिका हैं. मेरे पति दुकान चलाते हैं. इसी बीच गुटखा के सौ रुपये मांगने पर उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. जिससे उसके पति का हाथ टूट गया है. सभी आरोपी गांव के दबंग लोग हैं.
ये भी पढ़ें: Begusarai News : बेगूसराय में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद पुलिस पर हमला, बाइक से टक्कर मारकर किया जख्मी