बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किये गए. एसटीएफ और पुलिस ने डबल मर्डर और डकैती की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया. साथ ही सात अपराधियों को भारी संख्या में हथियार, जिंदा कारतूस और कैश के साथ गिरफ्तारकिया है. अपराध की यह योजना जेल के अंदर से रची गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने बेगूसराय और अन्य जिलों में हुई कई वारदातों में अपराध स्वीकार किया है.
बदमाशों के पास भारी संख्या में मिला हथियार : इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अन्दर सभी की जान-पहचान हुई थी. इनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, तीन लोडेड देसी कट्टा, दो मैगजीन, बारह जिन्दा कारतूस, साढ़े तीन किलोग्राम गांजा, पांच हजार कैश और एक स्कॉर्पियो को जब्द किया गया है. एसपी ने बताया की देर रात्रि यह सूचना मिली की मुफस्सिल थानान्तर्गत पानगाछी से पूरब हनुमानगढ़ी ढाला के पास एक सफेद रंग के स्कॉर्पियों पर छह सात की संख्या में अपराधी अवैध हथियार से लैस डकैती की योजना बना रहे हैं.
"प्राप्त सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसमें एसटीएफ बेगूसराय की टीम को शामिल किया गया. टीम ने सूचनानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए पानगाछी निकट हनुमानगढ़ी ढाला के पास घेराबंदी कर छापेमारी की. इसमें एक स्कॉर्पियों पर सवार सात व्यक्तियों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, कैश और गांजा बरामद हुआ."-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय