बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime: समस्तीपुर SHO को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - बेगूसराय में कानून व्यवस्था

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव को आज अपराधियों ने गोली मार दी, इस घटना में वो बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर हालत में थानाध्यक्ष को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मोहनपुर ओपी अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली
मोहनपुर ओपी अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Aug 15, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:32 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है. अपराधियों ने अपने बढ़ते मनोबल का परिचय देते हुए इस बार किसी सामान्य आदमी का नहीं बल्कि समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को अपना निशाना बनाया है. अज्ञात बदमाशों ने थानाध्यक्ष को गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Firing In Patna: पटना में पुलिस को मारी गोली, बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो की फायरिंग

चोरों ने पुलिस कर्मी को मारी गोली: घटना के संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि, पिछले कई दिनों से मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी का मामला सामने आ रहा था. जिसको लेकर भैंस के मालिक द्वारा ओपी में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गया था. इसी घटना को लेकर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी कड़ी में निकटवर्ती थाना के सहयोग से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिसे लेकर वह थाने पहुंचे थे. चोरों से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर दूसरे चोरों की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े.

छापेमारी करने के दौरान चोरों ने किया हमला: बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिला के विद्यापति थाना क्षेत्र के रास्ते एक ट्रक में भैंस को लादकर कहीं ले जाया जा रहा था. इसी सूचना पर दल बल के साथ मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पहुंचे और छापामारी किया तो भैंस बरामद हुआ. उसी वक्त धरपकड़ के दौरान चार से पांच की संख्या मे मौजूद चोरों ने थाना अध्यक्ष पर गोली चला दी. गोली उनके आंख के ऊपर लगी. जिससे थानाध्यक्ष घायल होकर गिर गए.

गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाज जारी: आनन-फानन में पुलिस जवानों ने उन्हें बेगूसराय जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घटना तकरीबन 3 बजे सुबह की है. गोली लगते ही ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव गिर पड़े. बाद में पुलिस कर्मियों के सहयोग से उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर समस्तीपुर जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details