बेगूसराय:बिहार में एक बार फिर अपहरण उद्योग एक्टिव मोड में है. खबर बिहार के बेगूसराय जिले से है. यहां एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रूपेश कुमार से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. बेगूसराय में एक चिकित्सक को बदमाशों ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पत्र भेजकर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी. डाक से भेजे गए चिट्ठी में रंगदारी का रुपया नहीं देने पर क्लीनिक को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
ठाकुर गैंग के नाम से आई है धमकी भरा पत्र: बृहस्पतिवार को अपराधियों के द्वारा मिले इस पत्र के बाद डॉक्टर रूपेश कुमार ने नगर थाने में एक आवेदन दिया गया है. डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि कल दोपहर के 3 बजे उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र प्राप्त हुआ. जिसे उन्होंने पांच बजे खोल कर पढ़ा. जिसमें 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है. वहीं शुक्रवार को आईएमए के सदस्यों ने एसपी से मिलकर इस घटना की जानकारी दी है. वहीं थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
"गुरुवार की शाम करीब 5 बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पत्र मिला.जिसमें 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है. ऐसा नहीं करने पर क्लीनिक को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. रंगदारी का मामला थाने में दर्ज करा दी गई है."- डॉ रूपेश कुमार
पत्र से मचा हड़कंप:वहीं इस संबंध में आईएमए के सचिव रंजन कुमार ने बताया की किसी बमबम कुमार नामक शख्स के द्वारा यह पत्र भेजा गया है. जो जगदीश बलिया का रहने वाला है. बताते चले की डॉ रूपेश कुमार का क्लीनिक नगर थाना क्षेत्र के एसके महिला कॉलेज रोड के सामने अवस्थित है. इस पत्र के बाद जिले मे हड़कंप मच गया है.