बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिटायर्ड JE के घर में 50 लाख की डकैती, पहले बिजली काटी, फिर घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट - Bihar News

Robbery in Begusarai: बिहार के बेगूसराय में रिटायर्ड ओवरसियर के घर डकैती का मामला सामने आया है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले गांव में बिजली कटवा दिया इसके बाद घर में घुसकर 8 लाख के जेवरात सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में भीषण डकैती
बेगूसराय में भीषण डकैती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 2:38 PM IST

बेगूसराय में भीषण डकैती

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. मामला जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव का बताया जा रहा है. डैकेती रिटायर ओवरसीयर राम पुकार के घर में की गई. अपराधियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी ले गए. इस दौरान घर वालों के साथ मारपीट भी की. हैरानी की बात है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले ही गांव की बिजली कटवा दी थी.

बेगूसराय में भीषण डकैती के बाद बिखड़ा सामान

बेगूसराय में डकैती:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात रिटायर्ड ओवरसीयर राम पुकार अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे. देर रात हथियार बंद डकैतों ने घर में घुस कर राम पुकार महतो व उनकी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. दोनों को अलग-अलग जगह बांध दिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने घर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए. इस दौरान हत्या की भी धमकी दी.

बेगूसराय में भीषण डकैती के बाद पहुंची पुलिस

पीड़िता रामपुकारी देवी ने बताया कि डकैत रात में 12 बजे के आसपास घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. दरवाजा टूटने की आवाज आया ही था कि बिजली गुल हो गई. पीड़िता ने बताया कि डकैतों के द्वारा ही लाइन कटवाया गया था. अंधेरा का फायदा उठाकर सभी डकैत हथियार लेकर घर में घुस गए. इस दौरान दोनों दंपति का हाथ पैर बांध दिए और धमकी देते हुए चूप रहने के लिए कहा. घर का सारा सामान लेकर फरार हो गए.

"12 बजे आए थे. दरवाजा तोड़कर घुसे. पहले ही वे लोग बिजली काट दी थी. डकैत लोहे के रॉड से लैस होकर आए थे. सिर फोड़कर मारने की धमकी दी तो हमने कुछ नहीं कहा. सभी आराम से सोना के आभूषण सहित नकदी लेकर चले गए. करीब 50 लाख का सामान ले गए है."-रामपुकारी देवी, पीड़िता

बेगूसराय में भीषण डकैती के बाद पहुंची पुलिस

छानबीन में जुटे डीएसपीः घटना की सुचना मिलते ही मंसूरचक थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. करीब आठ लाख नकद और जेवरात की डकैती हुई है. इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

"रात के 2-3 बजे के बीच की घटना है. तकरीबन आठ लाख नकद और जेवरात की डकैती की गई है. कुल संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है. परिजनों के अनुसार चार की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है."रविंद्र मोहन प्रसाद, डीएसपी, तेघरा

यह भी पढ़ेंः

इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद भी थे बेरोजगार, अब डाला 20 लाख का डाका

Begusarai Crime News: बंधक बनाकर तीन आभूषण के दुकानों में डकैती, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details