बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दुर्घटना से मौत नहीं, शख्स की गोली मारकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा - पोस्टमार्टम में खुलासा

Murder In Begusarai: बिहार के बेगूसराय से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की मौत दुर्घटना से नहीं बल्कि गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेगूसराय में हत्या
बेगूसराय में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 11:04 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दुर्घटना के मौत मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल सड़क हादसे में नहीं जबकि गोली मारकर गोली मारकर हत्या की गई थी. मटिहानी थानान्तर्गत जिल्ला ढाला के निकट गोली मार कर हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

पोस्टमार्टम में खुलासा:बताते चले की रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा वार्ड नंबर 19 के रहने वाले स्वर्गीय फेकू सिंह उर्फ ब्रह्मदेव सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को पानगाछी से लगभग 100 मीटर आगे किसी वाहन के द्वारा टक्कर मार दी है. जिसके कारण वह घायल हो गया है.
दुर्घटना में नहीं गोली मारकर हुई हत्या: सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार एवं मुफसिल थानाध्यक्ष द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की गई. इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद डॉक्टरों ने बताया गया कि सूरज कुमार की मौत दुर्घटना से नहीं जबकि गोली लगने से हुई है.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी:बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि "संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन की गई है.पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पूछताछ एवं सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details