बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में मायके से पलंग नहीं मिलने पर नाराज पति और ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव घर से बरामद हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र के जयलख शकरपुरा गांव की है. मृतका की पहचान शकरपुरा निवासी गुड्डू कुमार की पत्नी सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज
पलंग नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या: मायके वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटना के संबंध में मृतिका के बड़े चाचा मंटुन राय ने बताया कि दो वर्ष पूर्व डंडारी थाना क्षेत्र के शकरपुरा निवासी गुड्डू कुमार से अपनी भतीजी की शादी धूमधाम से की थी.
"शादी के वक्त उपहार स्वरूप यथासंभव हम लोगों ने सामान भी दिया था. इसी बीच गुड्डू कुमार ने सुरुचि कुमारी को मायके वालों से पलंग मांगने को कहा. लेकिन मृतका ने उनलोगों को इस बात से अवगत नहीं कराया."- मंटून राय, मृतिका के चाचा
हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: मंटुन राय का आरोप है कि पलंग नहीं मिलने की वजह से ही गुड्डू कुमार ने अपनी पत्नी सुरुचि कुमारी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है. मंटुन कुमार ने बताया कि, चुकी कुछ दिन पूर्व उनके पिता की मौत हो गयीं थी. जिसके कारण उनकी माली हालत खराब थी. इधर, 17 तारीख को पति ने पलंग नहीं मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
"पलंग नहीं मिलने पर भतीजी के पति ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस बात की सुचना गावं के कुछ लोगों के द्वारा हम लोगों को दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है."- मंटून राय, मृतिका के चाचा