बेगूसराय: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं में मामूली बात पर एक शराबी युवकद्वारा अपनी ही चाची की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में चाची की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में चाची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह भतीजे के भाई को खाना खिलाने का काम करती थी. जिससे आरोपी भतीजा का जमीन विवाद चल रहा था.
बेगूसराय में महिला की हत्या: उसी से नाराज भतीजे ने नशे की हालत में चाची पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए पहले साहेबपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. जिसके परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृत महिला की पहचान: मृतक महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की रहने वाली रमाशंकर सिंह की पत्नी माला देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला के ससुर के विद्यासागर सिंह ने बताया है कि 14 दिसंबर को उनके बड़े पुत्र का लड़का बाबू साहब शराब के नशे मे धुत होकर घर पहुंचा और बिना किसी वाद-विवाद के घर में रखे लोहे के रॉड से चाची पर हमला कर दिया.