बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाभी के प्यार में पागल देवर ने भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार - ETV bharat news

Murder In Begusarai Love Affair: बेगूसराय में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी ने अपनी हत्या में सलिप्तता स्वीकार कर ली है. मृतक की पत्नी का देवर से लव-अफेयर काफी दिनों से चल रहा था. इस बात की भनक महिला के पति को थी. इसके बाद जब वो दिल्ली से छठ मनाने अपने घर आया तो देवर-भाभी ने साजिश रच कर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय प्रेम प्रसंग में हत्या
बेगूसराय प्रेम प्रसंग में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 11:04 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में देवर और भाभी का इश्क का फितुर इस कदर चढ़ा की भाभी पागल हो गई. दोनों किसी तरह एक हो जाना चाहते थे, लेकिन महिला का पति दोनों के इश्क में रोड़ा बन रहा था. छठ के दिन पति की रात में दोनों ने मिलकर हत्या कर दी और शव को झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने चार दिनों के अंदर मामले का उदभेदन करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पति की हत्या में पत्नी समेत पांच गिरफ्तार :घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक की पत्नी का अपने देवर से प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर आरोपी भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई को नदी किनारे ले जाकर रस्सी से गला दवा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

पति की गला दबाकर हत्या:उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान कुछ माह पूर्व में मृतक के द्वारा अपने भाई एवं पत्नी को अपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए दिल्ली से भगा दिया. छठ पूजा के अवसर पर जब मृतक अपने घर आया तो भाई, पत्नी ने षड्यंत्र रचते हुए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई को बांध पर बुलाया और गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया.

आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारा: उन्होंने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन की गई. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में सभी अभियुक्तों के द्वारा इस हत्याकांड में अपना-अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

"मृतक की पत्नी का अपने देवर से प्रेम प्रसंग था. इसी को लेकर आरोपी भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गला दवा कर हत्या कर दी. पुलिस हत्या के चार दिन के अंदर घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है."-योगेंद्र कुमार, एसपी. बेगूसराय

ये भी पढ़ें

बेगूसराय में युवक की हत्या, घर से बुलाकर मारी गोली, वारदात से इलाके में दहशत

बेगूसराय में हत्या के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, आरोपी ग्रामीण चिकित्सक के घर और नर्सिंग होम को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details