बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. सूरज हत्या कांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि सूरज रहस्यमय तरीके से अपने घर से गुरुवार को लापता हुआ था. इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई पर उसका कोई अता पता नहीं चल पाया. इस मामले में शनिवार को मटिहानी थाने में पुलिस परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. सूरज का शव मंगलवार को व कल सिहमा इलाके मे बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें :Begusarai News: मकई खेत में मिला इंटर के छात्र का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप
मंगलवार को मिला था युवक का शव :शव बरामद होने के बाद पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. हत्याकांड में पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर मृतक सूरज के मित्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. सूरज मटिहानी थाना अंतर्गत सिहमा उत्तरवारी टोला निवासी शालिग्राम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र था. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या में प्रयुक्त रस्सी और गाड़ी बरामद : आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गाड़ी और गला दबाने में इस्तेमाल की गई रस्सी को भी जब्त कर लिया है. योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक सूरज का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. कुछ माह पहले वह उस लड़की को लेकर फरार हो गया था. फिर दोनों वापस गांव आ गए थे. घटना के कुछ माह बाद गुरुवार को सूरज लापता हो गया. इसी क्रम में मटिहानी थाना की पुलिस ने सूरज के मोबाइल नंबर का काॅल डिटेल निकाला. इसमें पाया गया कि उसे एक नंबर से कॉल आया था. उसी आधार पर एक लड़के की गिरफ्तरी हुई.
प्रेमिका के पिता ने बुना था हत्या का तनाबाना : एसपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के पिता ने हत्या का तानाबाना बुना. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता था की सूरज की गहरी दोस्ती रोहित कुमार से है. इसके बाद लड़की के पिता ने सबसे पहले रोहित के पिता रामाधार सिंह से संपर्क कर तीन लाख की सुपारी दी. उसके बाद पिता के कहने पर रोहित कुमार ने अपने दोस्त को गुडफेथ में लेकर एक चिमनी भट्ठा के पास बुलाया. वहीं अपने दोस्त मनोज कुमार के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर सूरज की हत्या कर दी.
हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार : बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के बाद रोहित ने अपने एक रिश्तेदार मंटुन कुमार को बुलाया और जिसके बाद एक सड़क किनारे शव को फेंक दिया. इस मामले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. उस गाड़ी के ड्राइव, मालिक सहित लड़की के पिता, दोस्त रोहित कुमार और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
"हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के पिता ने हत्या का तानाबाना बुना. लड़की के पिता ने सूरज के दोस्त को हत्या की सुपारी दी थी"- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय