बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 15 अभियुक्तों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज, एसपी ने थाना में परेड कराने का दिया आदेश - ईटीवी बिहार

बेगूसराय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार ने पुलिस की उपलब्धि को गिनाया. शराब की जब्ती, वाहन जांच वगैरह को लेकर सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

बेगूसराय पुलिस
बेगूसराय पुलिस

By

Published : Apr 18, 2022, 8:30 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में क्राइम मीटिंग (Crime Meeting in Begusarai) का आयोजन किया गया. सोमवार को एसपी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इस दौरान सभी अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी थानाध्यक्ष, डीएसपी हेडक्वार्टर, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी ट्रैफिक स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मार्च में कुल 17 पुलिसकर्मियों को सूसेबांक एवं 53 पुलिस कर्मियों को नगद राशि से उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. मार्च में बेगूसराय जिला अंतर्गत पुलिस द्वारा कुल आपराधिक 520 मामले दर्ज किए गए, वहीं 543 कांडों का निष्पादन किया गया.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में मनाया जा रहा है अग्निशमन सप्ताह, किया जा रहा है लोगों को जागरूक

हजारों लीटर शराब किए गए नष्टः मार्च में 16 अवैध अग्नेयास्त्र एवं 38 कारतूस को जब्त किया गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शराब से संबंधित 142 मामले दर्ज किए गए. वहीं 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 21 वाहनों को जब्त किया गया. 734.25 लीटर देसी शराब की बरामदगी, 3863.215 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी, 3425 लीटर अवैध जावा महुआ शराब विनिष्ट किए गए. इस संबंध में एसपी ने बताया कि 01 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक बेगूसराय पुलिस द्वारा कुल 461 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसमें हत्या के कांडों में जेल भेजे गए अपराधियों की संख्या 25 है. जबकि लूट के कांडों में जेल भेजे गए अपराधियों की संख्या 10 है.

197 मामलों का किया गया निष्पादनः मार्च में सभी थाना एवं अनुमंडल स्तर पर कुल 63 थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से भूमि विवादों की सुनवाई की. कुल 214 नए मामले आए. इसमें कुल 197 मामलों का निष्पादन किया गया. थाना दिवस नियमित रूप से होने के फलस्वरूप अपराध में कमी दर्ज हो रही है. एसपी योगेंद्र ने कहा कि मार्च में कुल 13,002 वाहनों की जांच कर दोषी पाए गए वाहन चालकों पर एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया. इसके फलस्वरूप 2,09,500 रुपए की चालान राशि वसूली गई. फरवरी की तुलना में चालान राशि में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

स्पीडी ट्रायल में भी डाले गए मामलेः अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु मार्च में कुल 166 नए मामले स्पीडी ट्रायल में डाले गए हैं, जिसमें 02 मामले में सजा हुई है. मार्च में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कांडों में कुल 03 प्रस्ताव में कुल 5 कट्ठा जमीन अधिग्रहण हेतु भेजा गया है. वहीं मार्च में कुल 02 अपराधियों को निगरानी हेतु डोजियर खोला गया है. एसपी ने बताया कि मार्च में कुल 15 अभियुक्तों का नाम जिला गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है. यह सभी मद्य निषेध कांडों में सम्मिलित थे. इनकी गुंडा परेड थाना पर कराने का आदेश दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details