बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में क्राइम मीटिंग (Crime Meeting in Begusarai) का आयोजन किया गया. सोमवार को एसपी योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इस दौरान सभी अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी थानाध्यक्ष, डीएसपी हेडक्वार्टर, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी ट्रैफिक स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मार्च में कुल 17 पुलिसकर्मियों को सूसेबांक एवं 53 पुलिस कर्मियों को नगद राशि से उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. मार्च में बेगूसराय जिला अंतर्गत पुलिस द्वारा कुल आपराधिक 520 मामले दर्ज किए गए, वहीं 543 कांडों का निष्पादन किया गया.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में मनाया जा रहा है अग्निशमन सप्ताह, किया जा रहा है लोगों को जागरूक
हजारों लीटर शराब किए गए नष्टः मार्च में 16 अवैध अग्नेयास्त्र एवं 38 कारतूस को जब्त किया गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शराब से संबंधित 142 मामले दर्ज किए गए. वहीं 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 21 वाहनों को जब्त किया गया. 734.25 लीटर देसी शराब की बरामदगी, 3863.215 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी, 3425 लीटर अवैध जावा महुआ शराब विनिष्ट किए गए. इस संबंध में एसपी ने बताया कि 01 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक बेगूसराय पुलिस द्वारा कुल 461 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसमें हत्या के कांडों में जेल भेजे गए अपराधियों की संख्या 25 है. जबकि लूट के कांडों में जेल भेजे गए अपराधियों की संख्या 10 है.