बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Begusarai: रात को खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था शख्स, बदमाशों ने मारी गोली - बेगूसराय में शख्स की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि रात को खाना खाकर वह घर के बाहर टहल रहा था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी. अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

a
a

By

Published : Jul 5, 2023, 8:52 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां टहलने के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी गई. बीती रात घटी इस घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है. ये घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के ईटवा की है.

ये भी पढ़ें:Begusarai Murder: युवक की हत्या के बाद बवाल, थाने व अस्पताल में तोड़फोड़, जान बचाकर भागी पुलिस...देखें VIDEO

रात को टहलने के दौरान मारी गोली:मृतक व्यक्ति की पहचान ईटवा गांव के रहने वाले नवल कुंवर का पुत्र रमेश कुंवार के रूप में की गई है. घटना के संबंध मे मृतक के भाई चुनचुन कुंवर ने बताया कि उनका भाई रात में टहल रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया कि घटना के बकवा घर में सो रहे थे, तभी इसकी सूचना उन्हें प्राप्त हुई.

"मेरा भाई बाहर रहता था और दस दिन पहले ही अपने घर लौटा था. रात को हर दिन की तरह वो टहल रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई"- चुनचुन कुंवर, मृतक का भाई

घटना की वजह स्पष्ट नहीं: बताया जा रहा है कि घटना के सूचना के बाद जब परिजन और मोहल्ले के लोग दौड़े, तब तक अपराधी मौके से भाग गए थे. जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोग जैसे-तैसे नवल कुंवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले कर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के इस मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी कौन थे और उनकी मंशा क्या थी.

तफ्तीश में जुटी पुलिस:माना जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल सिंघौल थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details